

बालूमाथ (लातेहार)। अंचल अधिकारी के पद पर नव पदस्थापित बालेश्वर राम ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाला है. निवर्तमान सीओ विजय कुमार से अंचल अधिकारी के कक्ष में उन्होंने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लंबित पड़े जमीन संबंधित मामले का निष्पादन जल्द करने की रहेगी.

उन्होंने बालूमाथ अंचल क्षेत्र के अधीन निवास करने वाले आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अंचल संबंधी समस्याओं को बेझिझक होकर कार्यालय आए. नियम संगत जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का कोशिश किया जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार, जगन्नाथ प्रसाद, भाजपा नेता प्रेम प्रसाद गुप्ता, सुनील पांडेय, आनंद कुमार साव के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर नव पदस्थापित सीओ का स्वागत किया गया.




