बालुमाथ
अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वृद्ध किसान की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने बालूमाथ-पांकी पथ को किया जाम.


बालूमाथ (लातेहार):– बुधवार की शाम हेरहंज थाना क्षेत्र के लावागड़ा बस स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुधमटिया निवासी वृद्ध किसान जमादार भगत की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध किसान जमादार भगत अपने खेत तैयार करने के पश्चात हर-बैल लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

इसी दौरान एक अज्ञात वाहन वृद्ध किसान को अपने चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही वृद्ध किसान जमादार भगत की मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे.

आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में बालूमाथ-पांकी SH-10 मुख्य पथ को लावागड़ा बस स्टैंड के समीप जाम कर दिया है. जाम की सूचना पर हेरहंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन कोयला परिवहन में लगे हाइवा से दुर्घटनाएं होती हैं. परंतु इस पर कोई नियंत्रण नहीं किया जाता है. प्रशासन जनता के हित में निर्णय लेने के बजाय कॉरपोरेट घरानों के इशारों पर काम करती है. वर्षों से नो इंट्री की मांग की जा रही है लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था.




