Latehar: तीन दिवसीय 25वीं सीनियर झारखंड पुरुष फ्रीस्टाइल एवं गिरको रोमन शैली में महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता पलामू पिपरा ब्लॉक में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में लातेहार की जोरशीदा तिग्गा ने 67 केजी भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया. इसकी जानकारी लातेहार जिला के सचिव कुश्ती सचिव मुन्ना कुमार सिंह उर्फ अमनदीप सिंह ने जानकारी दी है. लातेहार जिला कुश्ती संघ से अमन प्रेम, अवनीश कुमार, मनोज जायसवाल और सभी कुश्ती के सदस्य दि को बधाई दी है.
Advertisement
Advertisement





