SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Advertisement

बालूमाथ ( लातेहार)। प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 20 सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में झारखंड अलग राज्य के प्रणेता, आंदोलन के नेतृत्वकर्ता दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. कार्यक्रम में दो मिनट मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

Advertisement

मौके पर झामुमो 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नागदेव उरांव, शंकर उरांव, लालजी उरांव, परमेश्वर उरांव, शिबू उरांव, संतोष सिन्हा, बीभा उरांव, लालू उरांव, बनारस उरांव, बलदेव उरांव, बृजलाल प्रसाद गुप्ता, करमा उरांव, चरण उरांव, बहादेव उरांव, नन्हू उरांव, हरि प्रजापति, मोहन प्रजापति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष, समर्पण और सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई का प्रतीक रहा है.

Advertisement

उन्होंने न केवल झारखंड की अस्मिता को मजबूत किया, बल्कि गरीबों, वंचितों और आदिवासी समाज के हक की लड़ाई को नई दिशा दी. उनके निधन को राष्ट्र व झारखंड प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया. सभा के अंत में सभी ने उनके अधूरे सपनों को पूरा करने और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button