SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

आदिवासियत से बचा जल, जंगल, जमीन व पहाड़ का अस्तित्व: सोमा उरांव

Advertisement

बालूमाथ (लातेहार)।  विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में बालूमाथ के जोगियाडीह स्थित बिरसा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव व पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ शामिल हुए. सर्वप्रथम जुलूस के शक्ल में बालूमाथ स्थित हाइस्कूल से सैकड़ों की संख्या में झारखंड की संस्कृति के प्रतीक लाल पाड़ साड़ी में पारंपरिक गीत पर थिरकती महिलाएं व विशाल जनसमूह हाथों में तख्तियां लिए जिसपर आदिवासी समुदाय से जुड़े स्लोगन लिखे थे लेकर गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.

Advertisement

जहां सबसे पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. आदिवासी महापुरुषों बिरसा मुंडा, कार्तिक उरांव, वीर बुधु भगत, नीलांबर पीताम्बर व शिबू सोरेन के चित्रों पर मल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर आदिवासी समुदाय के लिए उनके योगदान को याद किया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया भले जितनी तरक्की कर ले. प्रकृति के पूजक आदिवासियों के कारण ही जल,जंगल, जमीन व पहाड़ का अस्तित्व बचा हुआ है. उन्होंने आदिवासी संस्कृति, सभ्यता को आज के समय सबसे ज्यादा प्रासंगिक बताते हुए उसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास कि आवश्यकता पर बल दिया. पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ ने कहा कि आदिवासी समुदाय को अपने नवनिर्माण के लिए पुरखों के द्वारा दिए गए बलिदान से प्रेरणा ले कर आगे बढ़ने की जरूरत है.

Advertisement

कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत मांदर की थाप पर महिलाओं की समूह के द्वारा पारम्परिक नृत्य के साथ भव्य तरीके से किया गया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, बारियातु बीससूत्री अध्यक्ष राजेंद्र गंझू झामुमो नेता प्रेम गंझू, आजसू नेता शंकर उराँव, संदीप उराँव, पूर्व मुखिया सुरेंद्र उराँव, रामबृक्ष लोहरा, पंचायत समिति सदस्य पिन्टू नायक, तेतरा उराँव, हेरहंज बीस सूत्री अध्यक्ष रामबृक्ष गंझू, संतोष उराँव,बसन्त गंझू, प्रभात मिंज, रीना उराँव, उर्मिला उराँव,ज्योति भेंगरा ने विश्व आदिवासी दिवस मनाये जाने के उद्देश्यों पर विस्तार से अपनी बातें रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐश्वर्या उराँव जबकि मंच संचालन चंद्रदेव उरांव व धन्यवाद ज्ञापन प्रभुदयाल उरांव ने किया. मौके पर बालूमाथ सहित हेरहंज एवं बारियातु प्रखंड के आदिवासी समाज के अगुआ समेत बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button