महुआडांड़
महुआडांड : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न


महुआडांड़ (लातेहार)। हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को स्थानीय जिला परिषद डाक बंगला के प्रांगण में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम में जिला से प्रभारी के रूप में पूर्व विधायक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिकृष्ण सिंह उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया गया. इसके पश्चात महापुरुषों की तस्वीरों पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दिया गया.

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है. सभी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि वे तिरंगा यात्रा के माध्यम से घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करें. मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक पूरे प्रखंड में सभी घरों में तिरंगा लगाना है. जबकि 11 अगस्त से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. उन्होने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया.




