

कमरूल आरफी.
बालूमाथ (लातेहार)। भू-माफिया इन दिनों नित नये कारनामे कर रहे हैं. तालाब और सरकारी स्कूल की जमीन भी भू-माफियाओं के द्वारा बंदोबस्त करा लिए जा रहे हैं. ताजा मामला बालूमाथ अंचल के मारंगलोइया पंचायत के कोलपटिया गांव का है. यहां भू-माफियाओं के द्वारा 5.79 एकड़ गैर मजरूआ जमीन की बंदोबस्ती करा ली गई है. बंदोबस्ती कराई गई भूमि के अंदर ही सरकारी स्कूल व सरकार द्वारा ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तालाब निर्माण कराया गया था. उस गांव के दर्जनों लोगों का जोतकोड़ वर्षों से उक्त भूमि पर है. ग्रामीणों के द्वारा इस संंबंध में लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को आवेदन देकर बंदोबस्ती रद्द करने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई है.

उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि पीदी दर पीढ़ी में जोत कोड़ कर रहे जमीन जिसका खाता सं74, प्लौट स. 450,717,460, 467,466, 465,454,520,406,509,464 कुल रकबा 5.89 एकड गैरमजरुआ भूमि भोला पांडेय, दिनेश पांडेय, व मुनेश्वर पांंडेय के द्वारा इस्तेहार पर फर्जी हस्ताक्षर कर बंदोवस्ती करा लिया गया हैं. बंदोबस्ती कराने वाले तीनों लोगों व उनके पिता अनिरुद्ध पांडेय नाम पहले से ही काफी जमीन है. ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों ने कहा है कि वे अधिकतर लोग गरीब, मजदूर, पिछड़ी जाति व भूमिहीन व्यक्ति है. उक्त भूमि पर दशकों से जोत कोड कर रहे हैं. बंदोबस्ती के बाद ग्रामीणों के साथ गाली गलोज, मारपीट व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.




