


बालूमाथ (लातेहार)। राहुल दुबे गिरोह के सात अंतरराज्यीय अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने में बालूमाथ पुलिस सफल हुई है. शनिवार को बालूमाथ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बालूमाथ थाना के मगध कोलियरी, बारियातु थाना के फुलबसिया साईडिंग एवं चंदवा थाना के टोरी साईडिंग में हुए आगजनी एवं गोलिबारी की घटना के अभियुक्त एव राहुल दुबे गिरोह के सदस्य शामिल थे. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक लातेहार की गुप्त सूचना मिली थी कि आठ से दस की संख्या में चमातु बाईपास सड़क के किनारे जंगल में कुछ हथियारबंद लोग किसी घटना को अंजाम देने लिए इक्कट्ठा हुए हैं.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा साल अपराधकर्मी को हथियार के साथ पकड़ लिया गया. जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 18 जुलाई को बालूमाथ थाना अंतर्गत मगध कोलियरी, 9 जुलाई को चंदवा थाना अंतर्गत टोरी साईडिंग एवं 05 जुलाई को बारियातु थाना अंतर्गत फूलबसिया साईडिंग में राहुल दुबे गिरोह के सदस्यों के द्वारा आगजनी एवं फायरींग की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया. घटना में प्रयुक्त हथियार 7.65 एमएम पिस्तौल, 7.62एमएम पिस्तौल एवं गोली को इनके पास से बरामद किया गया. पकड़े गए सभी अभियुक्तों के पास से मोबाईल फोन में विशेष ऐप इंस्टॉल पाया गया, जिसमें राहुल दुबे एवं गैंग के अन्य सदस्यों के बिच बातचित के सबूत मिले हैं. पकड़ाये गए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में से 5 (पाँच) के विरुद्ध पूर्व का अपराधिक इतिहास है.