
लातेहार। मनिका विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर विधायक रामचन्द्र सिंह लगातार विधानसभा सदन में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. उनके अथक प्रयास और क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को सदन में बार-बार उठाने का ही नतीजा है कि सरकार ने महुआडांड़ और बरवाडीह प्रखंड की दो बड़ी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया है. महुआडांड़ में पर्यटन स्थल की संभावना पर सरकार के जवाब में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने स्वीकार किया कि महुआडांड़ प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध क्षेत्र है और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.

हालांकि अब तक इसे पर्यटक स्थल घोषित नहीं किया गया है. सरकार ने बताया कि विभागीय पत्रांक 1215 दिनांक 29 जुलाई 2025 के तहत जिला पर्यटन समन्वय परिषद को निर्देश दिया गया है कि महुआडांड़ प्रखंड को पर्यटक स्थल घोषित करने का प्रस्ताव भेजा जाए. इसके बाद ही वहां पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु बजट उपलब्ध कराया जाएगा.
बरवाडीह में डिग्री कॉलेज पर सरकार ने दिया आश्वासन
बरवाडीह प्रखंड में उच्च शिक्षा की सुविधा नहीं होने की समस्या को विधायक रामचन्द्र सिंह ने जोर-शोर से सदन में उठाया. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने माना कि यहां के छात्र-छात्राओं को 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए 30 से 75 किलोमीटर दूर नेतरहाट, मनिका या लातेहार जाना पड़ता है, जिससे गरीब और आदिवासी छात्र प्रभावित होते हैं. विभाग ने बताया कि बरवाडीह में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 14 जुलाई 2025 को उप समाहर्ता लातेहार को निर्देश दिया गया है कि महाविद्यालय के लिए उपयुक्त जमीन चिन्हित कर विभाग को भेजा जाए. प्रस्ताव और रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार कॉलेज की स्थापना पर अंतिम निर्णय लेगी.

रामचन्द्र सिंह के प्रयास से क्षेत्रवासियों को मिली उम्मीद
महुआडांड़ में पर्यटन सुविधाओं और बरवाडीह में डिग्री कॉलेज की मांग वर्षों से उठती रही है. विधायक रामचन्द्र सिंह ने इस मुद्दे को कई बार विधानसभा में मजबूती से रखा और सरकार को जवाब देने पर बाध्य किया. उनके निरंतर संघर्ष और दबाव का ही परिणाम है कि अब सरकार ने दोनों मामलों पर सकारात्मक पहल दिखाई है. क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि विधायक रामचन्द्र सिंह के प्रयासों से जल्द ही महुआडांड़ पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान बनाएगा और बरवाडीह के छात्र-छात्राओं को अपने ही प्रखंड में उच्च शिक्षा की सुविधा मिलेगी।



