
लातेहार। रांची स्थित खेलगांव में झारखंड पिकल बॉल एसोसिएशन (जेपीए) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय चौथा पिकल बॉल स्टेट चैंपियनशिप का समापन सोमवार को हुआ. इसमें झारखंड राज्य के विभिन्न हिस्सों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मिक्स डबल कैटेगरी में बालूमाथ की बिटिया नेहा कुमारी और जमशेदपुर के सुमित ने रांची की प्रचेता और अखिल को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.





