लातेहार। श्रम विभाग ने मजदूर सोमरा नगेशिया का शव घर लाने के लिए परिजनों को तत्काल 50 हजार रूपये उपलब्ध कराये हैं. श्रम अधीक्षक, लातेहार दिनेश भगत ने बताया कि मृतक के परिजनों का आवेदन प्राप्त होने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर तत्काल 50 हजार रुपये शव लाने के लिये दिया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम रिर्पोट और अन्य कागजी करवाई पूर्ण होने के बाद प्रावधानों के अनुसार शेष मुआवजा का भी भुगतान किया जायेगा.

बता दें कि सोमरा नगेशिया रोजगार की तलाश में अपने दोस्तों के साथ केरल जा रहा था. आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले के कवाली रेलवे स्टेशन में उसका शव बरामद किया गया था. उसकी शिनाख्त महुआडांड़ के नेतरहाट थाना क्षेत्र के पंचायत गढ़बूढनी निवासी सोमरा नगेसिया(32) पिता स्व शम्भु किसान के रुप में की गयी थी. सोमरा नगेसिया की मौत का खबर मंगलवार देर शाम नेतरहाट थाना के द्वारा परिजनों को दिया गया.

मृतक की मां कुनरी देवी ने बताया कि रविवार सुबह गांव के ही दो लोगों के साथ मजदूरी करने केरल जा रहा था. आधे रास्ते जाने के बाद सोमरा नगेसिया का साथ दोस्तो से बिछड़ गया. इसी दौरान आंध्रप्रदेश जाने के क्रम में ट्रेन से गिर कर मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि सोमरा नगेसिया घर में एकमात्र कमाने वाला था. घर की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है. हर बार मजदूरी करने बाहर जाया करता था.

उसका एक चचेरा भाई राजेश नगेसिया जो बाहर ही मजदूरी करता है उससे शव लाने की बात फोन के माध्यम से हो रही है. मृतक की मां ने स्थानीय मुखिया की मदद से श्रम विभाग लातेहार एवं प्रखंंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ को आवेदन दिया है. प्रखंंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद उचित मुआवजा के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.




