
लातेहार। जिला मुख्यालय के पहाड़पुरी इलाके में बुधवार को श्री गणेश महा उत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया. यह आयोजन पिछले 23 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है और अब यह स्थानीय लोगों की आस्था व एकजुटता का प्रतीक बन चुका है. उत्सव की शुरुआत विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ हुई.

दिन भर गांव में भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विविध धार्मिक आयोजन किए गए. मौके पर सभी लोग उपस्थित रहे. जिसमें ग्रामीण, श्रद्धालु, बच्चे और युवा सभी शामिल थे. समिति के संरक्षक संजय तिवारी ने कहा, श्री गणेश महा उत्सव हमारे गांव की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है. यह आयोजन सिर्फ पूजा का माध्यम नहीं, बल्कि गांव के लोगों को एकजुट करने और भाईचारे को मजबूत बनाने का प्रतीक है.

हम सभी का प्रयास रहेगा कि इस महा उत्सव का माहौल हर्षोल्लास और अनुशासन रहे. सदस्य मुकेश यादव ने भी उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी ग्रामीण इस महा उत्सव को अपने बच्चों और युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा मानते हैं. यह सिर्फ पूजा-पाठ का अवसर नहीं, बल्कि हमारे गांव के सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन को मजबूत करने का अवसर है.

मुख्य संरक्षक राकेश सिंह ने कहा समिति की पूरी टीम मिलकर इस महा उत्सव को सफल बनाने में जुटी है. ग्रामीणों का कहना है कि यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि गांव की एकता और भाईचारे को भी मजबूत करता है. मौके पर संरक्षक संजय तिवारी मुख्य संरक्षक राकेश सिंह, अध्यक्ष राजा कुमार, सचिव मोहन राम, दीपक सिंह पुजारी रामू भगत व तूफानी भगत अर्जुन राम के अलावा सदस्य हीरा यादव, मुकेश यादव, नांदेड़ सिंह, अविनाश सिंह, तारकेश्वर चौधरी, जितेंद्र चौधरी, सचिन सिंह, सुधीर चौधरी, रामसेवक कुमार, सचिन कुमार, राहुल कुमार, विजय कुमार, विकेश भगत, रोहित कुमार शामिल रहे.




