SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

विधायक ने बालूमाथ में डिग्री कॉलेज व बारियातू में महिला महाविद्यालय शीघ्र शुरू करने की मांग की

बालूमाथ (लातेहार)। विधायक प्रकाश राम ने विधानसभा के चालू सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से बालूमाथ में डिग्री कॉलेज व बारियातू में महिला महाविद्यालय की स्थापना शीघ्र किए जाने की मांग सरकार से की है. सत्र के दौरान सोमवार को तारांकित प्रश्न के माध्यम से उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि बालूमाथ प्रखण्ड में डिग्री महाविद्यालय हेतु पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बजटीय प्रावधान किया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन लातेहार द्वारा महाविद्यालय निर्माण के लिए जमीन का चयन कर लिया गया था. प्रशासनिक स्वीकृति नहीं होने के कारण इसे अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है. सरकार उपरोक्त डिग्री महाविद्यालय को प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए भवन निर्माण एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए कब तक पठन पाठन का कार्य शुरू कराना चाहती है. झारखण्ड सरकार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (उच्च शिक्षा निदेशालय) के द्वारा जवाब देते हुए बताया गया कि उपायुक्त लातेहार के पत्रांक-367/रा 28.मई 2019 के द्वारा लातेहार जिला अन्तर्गत बालूमाथ के तसतबार, थाना संख्या-70, खाता संख्या-91, प्लॉट संख्या 731 कुल रकबा-5.00 एकड़ भूमि डिग्री महाविद्यालय, बालूमाथ के लिए चिन्हित किया गया है. झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, राँची के द्वारा डिग्री महाविद्यालय, बालूमाथ के निर्माण हेतु कुल राशि रू 38,82,08,000/- (अड़तीस करोड़ बयासी लाख आठ हजार) मात्र का डीपीआ तैयार किया गया है.

Advertisement

प्रशासनिक स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है. वहीं विधायक प्रकाश राम ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग बहुसंख्यक क्षेत्र होने व उच्च शिक्षा में महिलाओं का प्रतिशत् काफी कम रहने के कारण बारियातु प्रखण्ड में महिला डिग्री महाविद्यालय खोलने की मांग सरकार से की. झारखण्ड सरकार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (उच्च शिक्षा निदेशालय) के द्वारा जवाब देते हुए बताया गया कि विभागीय पत्रांक 82/बजट 04 जुलाई 2025 के द्वारा उपायुक्त, लातेहार को बारियातु प्रखण्ड में महिला महाविद्यालय की स्थापना हेतु भूमि चिन्हित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है. उपायुक्त, लातेहार से प्रस्ताव प्राप्त होने पर उसका आकलन कराते हुए सरकार द्वारा समुचित निर्णय लिया जाएगा. शुभम संदेश से बात करते हुए विधायक प्रकाश राम ने बताया कि शिक्षा विशेष रूप से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाना मेरा लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास जारी है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button