
बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ स्थित दुर्गा मंडप परिसर में बुधवार को दुर्गा पुजा की तैयारियों को लेकर रामजी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में विगत कई वर्षों से रवि सिंह के द्वारा कुशलता से अपने कर्तव्य निर्वहन किए जाने की सराहना की गई और उन्हें इस वर्ष भी अध्यक्ष के रूप में उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया. पूर्व की कमिटी को ही बरकरार रखने की सहमति जताई गई. रवि सिंह को लगातार 13 वीं बार दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष चुना गया.





