


उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में कोल सिंडिकेट, बालू सिंडिकेट और गिट्टी सिंडिकेट को खुला संरक्षण मिला हुआ है. इस कारण लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर हमले जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.
यही कारण है कि अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व राज्यपाल ने कहा कि अगर सरकार पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहती है तो लोकतंत्र कमजोर होगा. उन्होंने पीड़ित पत्रकार के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.