lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

सिविल सर्जन ने सीएचसी का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

बालुमाथ (लातेहार)। जिले के सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो ने शुक्रवार कि शाम बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उपस्थित कई लोगों ने सिविल सर्जन से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी और मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की. सिविल सर्जन ने इस दौरान बताया कि डीएमएफटी फंड से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत पड़ने वाले बारीखाप बारियातू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अत्यांधुनिक तरीके से प्रारंभ किया जाना है, जिसके तहत उसका भी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि बारियातू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अत्यधुनिक तरीके से मरीज का इलाज किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है.

Advertisement

सितंंबर माह में ही यह पीएचसी प्रारंभ हो जाएगी. जिसमें कई न्यूरो सर्जन, एमडी और वरिष्ठ चिकित्सक इस केंद्र में उपलब्ध रहकर मरीजों का इलाज करेंगे. जिन बीमारियों को लेकर उन्हें बालूमाथ से रिम्स या लातेहार सदर अस्पताल भेजा जाता था वैसे अधिकांश बीमारियों का इलाज इस केंद्र के माध्यम से हो पाएगा. सिविल सर्जन ने अस्पताल कर्मियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने का निर्देश दिया. उन्होंने मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने, दवाइयों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. 

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button