
बालुमाथ (लातेहार)। जिले के सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो ने शुक्रवार कि शाम बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उपस्थित कई लोगों ने सिविल सर्जन से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी और मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की.
सिविल सर्जन ने इस दौरान बताया कि डीएमएफटी फंड से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत पड़ने वाले बारीखाप बारियातू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अत्यांधुनिक तरीके से प्रारंभ किया जाना है, जिसके तहत उसका भी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि बारियातू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अत्यधुनिक तरीके से मरीज का इलाज किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है.




