SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

एसडीएम पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आहुत बंद का महुआडांड़ में मिला-जुला असर

महुआडांड़(लातेहार)। प्रखंड में शुक्रवार को हिंदू महासभा के आह्वान पर एसडीएम बिपिन कुमार दुबे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन बंद का आह्वन किया गया था. बंद का महुआडांड़ में मिला-जुला असर देखा गया. शुक्रवार की सुबह से ही हिंदू समुदाय से जुड़े सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें और प्रतिष्ठानों को बंद रखा.

Advertisement

अन्य समुदायों की दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रहीं. बस स्टैंड से छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा. जिससे आमजन को परिवहन की कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई. बंद को देखते हुए एसडीएम बिपिन कुमार दुबे के निर्देश पर प्रखंड के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी.  कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

Advertisement

प्रशासनिक सतर्कता के कारण बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. बंद के दौरान हिंदू महासभा की दुर्गा बाड़ी परिसर में बैठक आयोजित की गई. अध्‍यक्षता   अध्यक्षता मनोज जायसवाल ने की. चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि शनिवार को भी बंद जारी रहेगा और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा.

Advertisement

पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह का समर्थन
उक्त मामले को लेकर पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हरिकृष्ण सिंह भी महुआडांड़ पहुंचे और दुर्गा बाड़ी में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एसडीओ विशेष समुदाय के लोगों को संरक्षण दे रहे हैं. यह प्रशासनिक मर्यादा के खिलाफ है.  उन्होंने एसडीओ को किसी राजनीतिक दल का एजेंट के रूप में कार्य नहीं करने की नसीहत दी. कहा कि हिंदू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल और उनके प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक के दौरान अभद्र व्यवहार किया गया वह निंदनीय है. उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. इसी क्रम में मायापुर पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने भी हिंदू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल से मुलाकात कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया. 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button