


पीड़ित किसान डाढा पंचायत के पुक्चु ग्राम निवासी रामेश्वर यादव व जगदेव उरांव ने बताया कि हर रोज़ की तरह आज भी अपने दोनों खेतिहर बैल को चराने के लिए मुख्य सड़क पार कर जंगल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बरनी पेट्रोल पंप के समीप स्थित यूरिया सर्विस सेंटर के बाहर गढ्ढे मे जमा दूषित पानी को खेतिहर बैल एंव जगदेव उरांव के बकरी एवं एक बकरा ने पी लिया. थोड़ी दूर पर ही पांचों पशु अचेत हो गए. जब तक पशु चिकित्सा वाहन पहुंच पाता देखते देखते सभी पांचों पशुओं की मौत हो गई. पीड़ित किसानों ने यह भी बताया कि बीते दो माह पूर्व भी इसी दूषित पानी पीने से नारायण उरांव का भी दो खेतिहर बैल की मौत हो चुकी है. पीड़ित किसानो ने संबंधित विभाग एंव यूरिया सर्विस सेंटर के संचालक से मुआवजा कि मांग किया है. किसान रामेश्वर यादव ने बताया कि छह माह पूर्व खेती के गरज से दोनों बैलों को 40 हजार रूपये में खरीदा था.