


जेएलकेएम नेताओं ने आवेदन के माध्यम से सीसीएल के द्वारा लोकल सेल चालू करवा कर स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़े जाने की मांग की. वेलफेयर मद से गांव के सड़क को दुरुस्त करने, सीसीएल एवं खनन कंपनी में अधिकांश स्थानीय लोगों को रोजगार देने की भी मांग की गयी है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर मांगों पर विचार नहीं होता है तो जेएलकेएम पार्टी द्वारा आंदोलन किया जाएगा. मौके पर पार्टी के नेता मुकेश राम समेत कई लोग मौजूद थे.