लातेहार। जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला पंचायत के छेचानी गांव में उस समय सनसनी फैल गयी, जब गांव के औरंगा नदी में एक अज्ञात युवक (35) का शव ग्रामीणों ने देखा. शव देखने के बाद ग्रामीणों ने फौरन इसकी जानकारी बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार को दी. थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे. बरवाडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया और घटना का जांच शुरू कर दिया. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. इससे प्रतीत होता है कि शव कई दिन पुराना है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजेगी.