
बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय परिशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी केंद्र की एलएस ममता मासूम ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक पहल है. जिसके तहत आंगनवाड़ी सेविकाओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पोषण और प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल में प्रशिक्षण दिया जाता है. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप है और खेल-आधारित गतिविधियों पर जोर देते हुए बच्चों में शिक्षा और पोषण के समन्वय को बढ़ावा देता है.




