


बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ पर पिंडारकोम के समीप मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंडारकोम निवासी सुभाष यादव (50) पिता जीतन यादव, मोटरसाइकिल में सवार होकर बालूमाथ से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्यूशन पढ़कर पैदल घर लौट रहे उसी गांव के नीकु यादव (16 वर्ष) पिता दिलेश्वर यादव को उन्होंने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया.