
बरवाडीह (लातेहार)। पिछले दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बरवाडीह रेलवे क्लब का मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गया है. जिसके कारण लोगों को आने–जाने में काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि पूरे धनबाद डिविजन में बरवाडीह रेलवे क्लब का एक अलग ही नाम और स्थान है. यही नहीं पूरे डिविजन में अगर कहीं सबसे भव्य व आकर्षक दुर्गा पूजा होता है तो बरवाडीह रेलवे क्लब में होता है.
जहां दुर्गा पूजा के सप्तमी, अष्टमी, नवमी एवं दशमी को हजारों–हजार की संख्या में लोग रेलवे क्लब में घूमने पहुंचते है. वहीं रेलवे क्लब जाने का मुख्य सड़क इस तरह से जर्जर होना दुर्भाग्यपूर्ण है. बरवाडीह रेलवे क्लब का नाम धनबाद डिविजन में एक अलग ही अलख जगाता और उसी का मुख्य सड़क जर्जर रहना रेल अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है. रेलवे क्लब दुर्गा पूजा समिति के कई लोगों ने कहा कि पूजा से पहले अगर सड़क का मरम्मती नहीं होता है तो पूजा में होने वाली भीड़ में लोगों का चलना घूमना मुश्किल हो जाएगा. समिति के लोगों ने रेल के उच्च अधिकारों से जल्द से जल्द सड़क का मरम्मती करवाने का मांग किया है.



