
बरवाडीह (लातेहार)। क्षेत्रवासियों के लिए रेलवे से जुड़ी दो महत्वपूर्ण खुशखबरियाँ आई हैं. सांसद काली चरण सिंह के लगातार प्रयासों का असर अब धरातल पर दिखने लगा है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनके पत्रों पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए बरवाडीह व छिपादोहर स्टेशनों के लिए अहम घोषणाएँ की हैं. पहली खुशखबरी यह है कि बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 18009/18010) और छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13347/13348) का ठहराव स्वीकृत कर दिया गया है.
इससे क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उन्हें लंबी दूरी की यात्रा में राहत मिलेगी. वहीं दूसरी ओर, बरवाडीह और मंगरा रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम मंगरा के समीप पोल संख्या 262/33-34 के बीच अंडरपास निर्माण को लेकर भी ठोस कदम उठाया गया हैं. रेल मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर विस्तृत जांच करने के निर्देश दिया हैं, ताकि जल्द से जल्द इस मांग पर कार्यवाही आगे बढ़ सके. रेल मंत्री के इन पत्रों से यह साफ है कि क्षेत्र की रेल सुविधाओं के विस्तार और विकास के लिए ठोस पहल हो रही है.



