
बरवाडीह (लातेहार)। पांच सितंबर को ईद मिलादुन्नबी की अवकाश को ले कर चार सितंबर प्रखंड के कई शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया् रुवार को मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय के मेन रोड स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. स्कूल के शिक्षक और शिक्षा कर्मियों के लिए म्यूजिकल चेयर रेस, मटका फोड़ सहित कई मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
बच्चों ने स्कूल के निदेशक डॉ. पवन कुमार और प्रिंसिपल शांतनु डे के साथ मिलकर केक काटा और सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर निदेशक डॉ. पवन कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज के सबसे बड़े सेवक होते हैं. वे अपना पूरा जीवन छात्रों के भविष्य निर्माण में लगा देते हैं. किसी शिक्षक की असली सफलता तभी है जब उनके छात्र-छात्राएं अच्छे संस्कारों के साथ जीवन में सुख और सफलता प्राप्त करें.



