


इस मौके पर डीडीसी ने बस पड़ाव की साफ-सफाई में सुधार लाने का निर्देश दिया. इसी क्रम में डीडीसी ने बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की बदतर स्थिति देखकर उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को फटकार लगाई. डीडीसी ने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज और स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ विनोद रवानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, एसआई अमित कुमार दास भी मौजूद रहे.