


बालूमाथ (लातेहार):- लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम मगध शुक्रवार को प्रतिनिधि मंडल व ग्रामीणों के साथ मगध महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में जीएम नृपेंद्र नाथ के साथ बैठक की. बैठक में कुछ समय पूर्व चमातु निवासी विजयपथ नामक युवक की हत्या मामले में मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मामले में चर्चा की. कई महीने बीत जाने के बाद भी मृतक के परिजनों को सम्मान जनक मुआवजा नहीं मिलने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की. मगध विस्थापित एरिया में विकास और रोजगार को लेकर चर्चा हुई. इस मुद्दे पर अगली बैठक 15 सितंबर को विधायक प्रकाश राम के नेतृत्व में मगध विस्थापित ग्रामीण एवं सीसीएल के साथ करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यनारायण, शैलेश सिंह, प्रीतमलाल यादव, उपेंद्र यादव, शिव नारायण प्रसाद, पदुम यादव, जितेंद्र प्रसाद, विनोद गंझू, खेमलाल गंझू, शंभू प्रसाद, रवि प्रकाश, किशोर कुमार, राजेश राम, सत्यनारायण प्रसाद, मिथुन साव, त्रिवेणी साव, कुलदीप साव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.