लातेहार। न्यायालय के आदेश के बाद जिले की बालुमाथ पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया है. जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बालूमाथ थाना कांड संख्या 203/22 धारा 147/148/149/387/120बी भादवि, 25(1-A)/35(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट, 25(6)/25(7) आर्म्स अमेंडमेंट एक्ट एवं 17 CLA के प्राथमिकी अभियुक्त केदार यादव, पिता राघो यादव, ग्राम महवाटांड़, थाना बारियातू और जिला लातेहार के विरूद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को बारियातू थाना के पुलिस बल के सहयोग से दो गवाहों के समक्ष उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया है. अभियुक्त केदार यादव के परिजन को हिदायत दिया गया है कि अभियुक्त न्यायालय या थाना में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कारवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में एसआई अमित कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.