


इसके बावजूद कंपनी जबरन करेगी तो इसके लिए वह आन्दोलन करने के लिए तैयार है. ग्रामीण शंकर उरांव ने आगे कहा कि कंपनी अंग्रेजों के जैसा व्यवहार करके जबरन जमीन को लेना चाहती है. हमलोग खनन के लिए जमीन किसी भी कीमत में नहीं देंगे.
मौके पर गेरेंजा के ग्राम प्रधान परमेश्वर गंझू, भैंसादोन प्रधान बिहारी यादव, नावाडीह प्रधान बनारस उरांव, ललिता देवी, कलावती देवी, सीमा देवी, संजवा देवी, मानती देवी, सरिरता देवी, मीना देवी, चंद्रमनी कुमारी, तारा कुमारी, सुनीता देवी, फुलमनी देवी, शंकर उरांव, वीरानदेव उरांव देवनाथा उरांव, अर्जुन उरांव, शिबू गझू, सावन उरांव, कुलेश्वर गझू, शुकू उरांव, बिरजू उरांव, रमेश यादव समेत सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.