आगे कहा कि टोरी रेलमार्ग पर रेल का परिचालन अनवरत रहती है, नेशनल हाईवे पर टोरी का रेलवे क्रॉसिंग होने से फाटक घंटों बंद रहता है जिसके कारण भारी जाम लग जाती है, दोनों ओर सैंकड़ों छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती है,सबसे चिंताजनक स्थिति तब हो जाती है जब इसी जाम में मरीज लिए हुए एम्बुलेंस फंस जाता है और मरीज की गाड़ी में ही तड़प तड़प कर मौत हो जाती है और वह अस्पताल भी नहीं पहुंच पाता है.
अब तक दर्जन से अधिक व्यक्तियों की मौत रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंसने से हो चुकी है. कई बार महिलाओं का भी प्रसव यहां हो चुका है. इस एनएच से पटना, छत्तीसगढ़, रांची, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग, चतरा समेत कई जिलों से छोटी बड़ी यात्री वाहन.व अन्य वाहनों का परिचालन प्रत्येक दिन होता है. जाम में फंसने से शहर के सैंकड़ों लोग बुरी तरह प्रभावित हैं.