लातेहार। सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत के बतात कला गांव में मनरेगा योजना में भुगतान के एवज में में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में लाभुक आरती देवी ने उप विकास आयुक्त, लातेहार को दिये गये एक लिखित आवेदन में बताया कि उन्हें अबुआ आवास आवंटित हुआ था. उसकी राशि निकासी करने के बदले ग्राम के रोजगार सेवक महताब आलम ने दो हजार रूपये रिश्वत की मांग की है. आरोप के अनुसार, रिश्वत की राशि नहीं देने पर संबंधित लाभुक का भुगतान शून्य कर दिया गया है. इससे लाभुक को आर्थिक हानि हुई है और सरकारी योजना का लाभ वंचित कर दिया गया है. लाभुक ने उप विकास आयुक्त से मामले की जांच कराने की मांग की है.
इस संबंध में रोजगार सेवक से संपर्क कर पक्ष कथन लेने का प्रयास किया गया तो उन्होने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि वे किसी आरती को नहीं जानते हैं और ना ही कभी उससे मिले हैं.