lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

रोजगार सेवक पर लगाए गए आरोप निकले निराधार, महिला ने दिया लिखित बयान

लातेहार। अबुआ आवास में मनरेगा अंतर्गत  राशि निकासी को लेकर लगाए गए आरोपों में नया मोड़ सामने आया है। ग्राम बतातकला, पंचायत पेशरार की निवासी आरती देवी ने उप विकास आयुक्त लातेहार को लिखित आवेदन देकर रोजगार सेवक महताब आलम पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है। अपने आवेदन में आरती देवी ने कहा है कि उन्होंने किसी भ्रमवश व बिचौलियों की बातों में आकर आरोप लगाए थे। जबकि उनका रोजगार सेवक महताब आलम से कभी कोई पैसों का लेन-देन नहीं हुआ है और न ही वह उन्हें जानती हैं। उन्होंने साफ कहा कि वर्तमान में वे आवास निर्माण कार्य कर रही हैं और उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है।

आरती देवी ने अपने बयान में रोजगार सेवक पर लगाए गए आरोपों को वापस लेते हुए उप विकास आयुक्त से अनुरोध किया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई न की जाए।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button