


आंगनबाड़ी जाते समय फैज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा. बच्चों के द्वारा शोर मचाये जाने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि उस रास्ते से दर्जनों बच्चे स्कूल आते- जाते हैं और मुर्गा फार्म के मालिक अजय साहू पहले भी गड्डे को भरने को बोला गया था, लेकिन उन्होने नजरअंदाज कर दिया. 15 दिन पहले भी एक बच्ची डुब गयी थी. तब एक महिला ने किसी प्रकार उसे निकाला था. अजय साहू ने बताया कि वह अपनी जमीन पर बोरिंग करवा रहे थे, जो फेल हो गया था, बाद में वे वहां एक कुआं का निर्माण करा रहे थे. बरसात के कारण काम बंद था. उन्होने बताया कि उन्होने अपने खेत में जाली का घेराव भी किये थे, जिसे तोड़ कर लोग आना जाना कर रहे थे. 