प्राथमिकी में मगध कोल परियोजना में सुरक्षा प्रभारी के रूप में कार्यरत चमन गंझू ने बताया है कि रात की पाली में फिल्ड गश्ती के दौरान स्टॉक संख्या- 32 में अमरवाडीह पिकेट प्रभारी पुअनि अनुभव सिन्हा एवं एसआईएसएफ की टीम के साथ मालवाहक गाडियों का पेपर चेक किया जा रहा था. इसी क्रम में एक हाईवा (JH16 एफ- 0215) जांच देख कर वाहन छोड़ कर वहां से भाग गया. इसके बाद सुरक्षा टीम के द्वारा हाइवा की जांच की तो उसमें करीब 30 टन कोयला पाया गया. वाहन में कोयला संबंधित कोई पेपर नहीं पाया गया. गश्ती टीम ने हाईवा को जब्त कर चमातु कैंप ले आयी. बुधवार को इसे पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया.
बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि पुलिस और सीसीएल के द्वारा संयुक्त रूप से वाहन जांच के दौरान कोयला लोड हाइवा को पकड़ा गया है. जिसके कागजात नहीं थे. पुलिस इस मामले में सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.