SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍यलातेहार

अवैध कोयला लोड हाइवा जब्‍त, चालक वाहन छोड़ कर हुआ फरार

लातेहार।  सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड एवं बालुमाथ पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर अवैध कोयला लोड हाइवा पकड़ा है. यह अभियान मंगलवार की रात्रि चलायी गयी  जब्‍त हाइवा में लगभग 30 टन अवैध कोयला लोड है. हालांकि हाइवा चालक रात के अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा है. सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी के द्वारा बालूमाथ थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.  प्राथमिकी में मगध कोल परियोजना में सुरक्षा प्रभारी के रूप में कार्यरत चमन गंझू ने बताया है कि रात की  पाली में फिल्ड गश्‍ती के दौरान स्टॉक संख्या- 32 में अमरवाडीह पिकेट प्रभारी पुअनि अनुभव सिन्हा एवं एसआईएसएफ की टीम के साथ मालवाहक गाडियों का पेपर चेक किया जा रहा था. इसी क्रम में एक हाईवा (JH16 एफ- 0215) जांच देख कर वाहन छोड़ कर वहां से भाग गया. इसके बाद सुरक्षा टीम के द्वारा हाइवा की जांच की तो उसमें करीब 30 टन कोयला पाया गया. वाहन में कोयला संबंधित कोई पेपर नहीं पाया गया. गश्‍ती टीम ने हाईवा को जब्‍त कर चमातु कैंप ले आयी. बुधवार को इसे पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया. बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि पुलिस और सीसीएल के द्वारा संयुक्त रूप से वाहन जांच के दौरान कोयला लोड हाइवा को पकड़ा गया है. जिसके कागजात नहीं थे. पुलिस इस मामले में सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button