


जैसे ही कच्ची सड़क को छोड़ कर मेन रोड पर आया तो टेंपू असंतुलित हो गया और सरईडीह हाई स्कूल से पढ़ाई कर लौट रही कोटमी निवासी नंदनी कुमारी पिता कल्टु सिंह एवं मनीषा कुमारी पिता जीतन सिंह को पीछे से धक्का मार दिया. इसमे वह दोनो गंभीर रूप से घायल हो गई. टेंपू पलट गयी और टेंपू में बैठे सरईडीह निवासी उपेंद्र प्रसाद पिता मोहन साव भी घायल हो गये. उपेंद्र प्रसाद उस टेंपू से कुटमू आ रहा था.
घटना के बाद टेंपू मालिक रमेश प्रसाद अपने बेटा को बुला कर घटना स्थल से टेंपो को हटवा दिया. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीणों ने तीनों घायल को दूसरे सवारी टेंपू (ऑटो) से बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां प्रभारी चिकित्सा डॉ मंटू कुमार के द्वारा प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज एमएमसीएच हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.