


जिसमें नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 20 वाहनों का चालान काटा गया और कुल 40,500 रूपये का जुर्माना वसूला गया. डीटीओ ने बताया कि बिना कागजात, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट और बीमा जैसे मामलों में चालान काटे गए हैं. यह अभियान यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 