
लातेहार। गुरुवार भारतीय जनता पार्टी की प्रखड इकाई ने आक्रोश रैली निकाली. ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में यह रैली प्रखंड कार्यालय तक गई. ज्ञापन में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्य हंसदा की संदिग्ध हत्या की उच्चस्तरीय सीबीाआई जांच कराने व रिम्स- 2 परियोजना के नाम पर आदिवासी व सानों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के विरोध किया गया.
भाजपा ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर विफलताओं का आरोप लगाते हुए बिगड़ती कानून-व्यवस्था, हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया. रैली जिले के मेन रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची. यहां कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अंचल अधिकारी को सौंपा गया.
इस अवसर पर बतौर अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश कार्य समिति ओम सिंह, महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, जिला महामंत्री बंसी यादव, राजीव रंजन पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह,आनंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि गौरव दास, पवन साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष शीला देवी, मालती देवी, गोविंद प्रसाद, रघुवीर यादव,उत्तम कुमार, पंकज यादव, विवेक चंद्रवंशी, राजन तिवारी, बृजेश सिंह, आनंदी सिंह, विष्णु देव गुप्ता, हरि ओम प्रसाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.



