SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बरवाडीहराज्‍यलातेहार

सांसद के प्रयास से हेहेगड़ा में फुट ओवरब्रिज और मंगरा में अंडरपास की मिली मंजूरी

लातेहार। सीआइसी सेक्‍शन के बरवाडीह–छिपादोहर क्षेत्र की जनता के लिए रेल सुविधाओं से जुड़ी दो बड़ी खुशखबरी आयी है.  लंबे समय से लंबित मांगों को अब मंजूरी मिल चुकी है. एक ओर हेहेगड़ा और मंगरा हॉल्ट पर तीन मीटर चौड़ा फुटओवरब्रिज बनने जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बरवाडीह और मंगरा रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम मंगरा के समीप पोल संख्या 262/33–34 के बीच अंडरपास निर्माण को भी हरी झंडी मिल गई है. ज्ञात हो कि स्थानीय समस्याओं को लेकर पूर्वी जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता कन्हाई सिंह लगातार सक्रिय रहे हैं. उन्होंने कई बार क्षेत्र की जनता की ओर से सांसद कालीचरण सिंह को आवेदन सौंपा और रेल सुविधाओं से जुड़ी दिक्कतों की ओर ध्यान आकर्षित कराया. इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप सांसद कालीचरण सिंह ने इन मुद्दों को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक पहुँचाया और सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराई.

Advertisement

फुटओवरब्रिज का निर्माण होने से यात्रियों को होगी सुविधा : कन्हाई सिंह

अब तक यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने के लिए पटरियों के बीच से गुजरना पड़ता था, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता था. इस समस्या को गंभीरता से उठाते हुए सांसद ने रेल अधिकारियों से लगातार संवाद किया. आखिरकार धनबाद रेल मंडल ने करीब साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत से तीन मीटर चौड़ा फुटओवरब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी है. यह परियोजना सुरक्षा श्रेणी में रखी गई है ताकि काम तेजी से पूरा हो सके. इसी तरह ग्राम मंगरा के समीप अंडरपास की मांग भी वर्षों से लंबित थी.

Advertisement

कन्हाई सिंह ने इस विषय पर सांसद को ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद सांसद कालीचरण सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया. रेल मंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को स्थल निरीक्षण और विस्तृत जांच का निर्देश दिया है. इससे ग्रामीणों को सुरक्षित और आसान आवागमन की सुविधा मिलेगी. स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद कालीचरण सिंह और जिप सदस्य कन्हाई सिंह को विशेष धन्यवाद दिया है. उनका कहना है कि लगातार संघर्ष और प्रयास का ही परिणाम है कि आज क्षेत्र को फुटओवरब्रिज और अंडरपास जैसी जीवन बदल देने वाली सुविधाएँ मिलने जा रही हैं.

Advertisement
Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button