
लातेहार। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा हाल ही में जीएसटी में किय गये बदलावों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा से कहते रहे हैं कि सरकार को जनता के हित में काम करना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार ने हमेशा बड़े उद्योगपतियों और अमीर लोगों के पक्ष में नीतिया बनायी.

विधायक ने उदाहरण देते हुए बताया कि गरीब लोग जो दैनिक जरूरत की चीजें खरीदते हैं, उन पर जीएसटी लगाया गया जबकि अमीर और कॉर्पोरेट लोग जो भारी मात्रा में खरीदारी करते हैं, उन्हें इस कर से राहत मिलती रही. उन्होंने चावल के उदाहरण को साझा करते हुए बताया कि पहले 25 किलो की बोरी पर जीएसटी लगाया गया था. जिससे मिल मालिकों की बिक्री पर असर पड़ा. इसके चलते व्यापारियों ने बोरी का वजन 26 किलो कर दिया ताकि टैक्स से बचा जा सके.





