lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बरवाडीहराज्‍यलातेहारशिक्षा

बालिका उच्च विद्यालय में अभिभावक शिक्षा गोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लातेहार।  शुक्रवार को बरवाडीह के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में अभिभावक शिक्षा गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गोष्ठी में स्थानीय जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के बतौर मुख्‍य अतिथि शामिल हुई. इस दौरान प्रधानाध्यापक शब्बीर अहमद ने विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने की अपील अभिभावकों से की.

Advertisement

उन्‍होने कहा कि विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति पहले से बेहतर है, लेकिन उसे शत प्रतिशत करने को लेकर अभिभावकों की सहभागिता अहम है. बैठक में मौजूद जिला परिषद सदस्य ने कहा कि प्रखंड के एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने को लेकर हम सभी को मिलकर काम करना होगा.

Advertisement

छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत करने को लेकर जरूरत पड़े तो पोषक क्षेत्र के घर-घर जाकर छात्राओं के अभिभावकों से वार्ता का अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा की विद्यालय में शिक्षकों की कमी के साथ-साथ भवन की कमी शौचालय समेत अन्य समस्याओं को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय सचिव और मंत्री को अवगत कराया जाएगा. इस दौरान मौके पर शिक्षिका श्वेता कुमारी, रोहित रंजन, फूल कुमारी एक्का, मनु सिंह, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अफसरुन निशा, उपाध्यक्ष रीना देवी, रविंद्र सोनी, भानुप्रिया, कौशल्या देवी, कविता देवी, रूपेंद्र राम, सोनी देवी, रामनाथ प्रजापति, वीरेंद्र राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Advertisement
Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button