lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

लातेहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज 

लातेहार। जिला कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने इस संबंध में कहा कि कांग्रेस पार्टी अब जमीनी स्तर पर मजबूत नेतृत्व की तलाश में है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता, कार्यकर्ता और कांग्रेस के चाहने वाले सभी जिम्मेदार लोग हैं. लातेहार जैसे पिछड़े जिले में जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक विकास संभव नहीं है. विधायक सिंह ने कहा कि इस बार पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं से सुझाव लेकर जिला अध्यक्ष का चयन किया जा रहा है, जो एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा, हमें अच्छे और जवाबदेह लोगों को संगठन में लाना होगा, तभी लातेहार के लोगों का भला हो सकता है.  इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, एआईसीसी पर्यवेक्षक केदार कुमार, रामगढ़ विधायक ममता देवी, जयशंकर पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता और जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. सबों का मकसद लातेहार में कांग्रेस संगठन को मज़बूत करना और क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में लाना है.

Advertisement
Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button