SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
झारखंडबरवाडीहलातेहार

आशा आजीविका महिला सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा सपंन्‍न

बरवाडीह (लातेहार)।  प्रखंड के बेतला पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में आशा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन शनिवार को सुबह सीएलएफ कार्यालय, कुटमू में किया गया. सभा में समिति से जुड़े महिला समूहों की वार्षिक उपलब्धियों की समीक्षा की गई तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

Advertisement

इस दौरान आजीविका संवर्धन और महिला स्वावलम्बन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य स्टेट को-ऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह की अहम भूमिका रही. जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस मौके पर जेएसपीएलएस स्टाफ राजकुमार यादव, बिपिन कुमार, रवि कुमार और अखलेश सिंह भी मौजूद रहे.

Advertisement

भाजपा नेत्री रूपाली देवी और सैकड़ों महिलाएँ इस कार्यक्रम में शामिल होकर सक्रिय भागीदारी निभाई. सभा के दौरान राज्य सरकार की पलाश योजना और झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. इस अवसर पर  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ग्रामीण विकास विभाग की  मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे आजीविका मिशन की उपलब्धियों को भी साझा किया गया.

Advertisement
Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button