SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के चयन के लिए हुई रायशुमारी

बालूमाथ (लातेहार):– संगठन सृजन अभियान 2025 के अंतर्गत लातेहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष चयन प्रक्रिया को लेकर तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल रोज गार्डन के सभागार में चार प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ एआईसीसी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक की बैठक हुई. जहां जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की गयी.

Advertisement

उक्त रायशुमारी कार्यक्रम में बतौर पर्यवेक्षक सह महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री सुनील केदार, झारखंड हिन्दू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे. एआईसीसी पर्यवेक्षक सुनील केदार ने संगठन सृजन अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष के लिए 15 लोगों का आवेदन आया है.

Advertisement

इसके लिए बैठक में चर्चा कर रायशुमारी की जा रही है. 30 सितंबर को परिणाम की घोषणा पार्टी के शीर्ष नेता करेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर ले जाना है. इसके लिए कार्य किया जा रहा है. कांग्रेस को मजबूत बनाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. हिन्दू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक, विधायक रामचंद्र सिंह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुजर उरांव ने भी संगठन हित में कार्य करने वाले को जिला अध्यक्ष के लिए प्राथमिकता देने की बात कही. इससे पूर्व बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, बारियातू प्रखंड अध्यक्ष रीगन प्रसाद, हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी मोतीउर्रहमान, मो जुबेर, रामयश पाठक, लखन जायसवाल, नवल किशोर सिंह एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा पर्यवेक्षक व अन्य अतिथियों का नारों के बीच माला पहना कर स्वागत किया गया. अतिथियों को गुलदस्ता भी भेंट किया गया. बारी बारी से पर्यवेक्षक द्वारा प्रखंड वार जिला अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं से राय मांगी गई. मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, इफ्तेखार अहमद, पंकज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, मोफ़िल खान, युवा नेता साजन कुमार, कामेश्वर यादव, मुकेश कुमार सिंह, साबिर अंसारी, इस्राफील अंसारी समेत काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button