
बालूमाथ (लातेहार):– संगठन सृजन अभियान 2025 के अंतर्गत लातेहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष चयन प्रक्रिया को लेकर तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल रोज गार्डन के सभागार में चार प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ एआईसीसी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक की बैठक हुई. जहां जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की गयी.

उक्त रायशुमारी कार्यक्रम में बतौर पर्यवेक्षक सह महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री सुनील केदार, झारखंड हिन्दू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे. एआईसीसी पर्यवेक्षक सुनील केदार ने संगठन सृजन अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष के लिए 15 लोगों का आवेदन आया है.





