लातेहार। सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी के बालूमाथ प्रखंड के आरा ग्राम में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रक की चपेट में आने से 56 वर्षीय भुवनेश्वर साव, पिता स्व बावन साव, निवासी ग्राम आरा, थाना बालूमाथ की मौके पर ही मौत हो गई.
Advertisement
जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से मवेशी चराने कुंडी ग्राम की ओर जा रहा था, इसी दौरान पुराने वीपीआर कैंप के समीप ट्रक (संख्या JH02AW- 8579) ने उसे धक्का मार दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 11 नंबर कांटा के समीप सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. सूचना पाकर सीसीएल के वरीय अधिकारी एवं अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. सीसीएल प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. करीब चार घंटे तक यानी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.