
लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को अपर समाहर्ता रामा रविदास ने जिले के हेरहंज अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा सभी पंजीयों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यालयीय कार्यों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने पर विशेष बल दिया. ही उन्होंने राजस्व संबंधी अभिलेखों के अद्यतन रख-रखाव तथा आम जनता को समय पर सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया.

इस अवसर पर अंचल अधिकारी दिवाकर दुबे, अंचल निरीक्षक शोयेब अख्तर, राजस्व शाखा के प्रधान लिपिक अरुण कुमार समेत सभी राजस्व उप निरीक्षक, निम्न वर्गीय लिपिक, अनुसेवक एवं अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे. 




