
बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के तसतबार 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र में इस वर्ष भी परंपरागत ढंग से विश्वकर्मा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. आयोजन समिति की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे पूजा संपन्न होगी. पूजा के उपरांत दोपहर तीन बजे से प्रसाद वितरण और भंडारे की व्यवस्था की गई है.

अगले दिन 18 सितंबर को हवन और पूजन कार्य के साथ प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा. विद्युत शक्ति उपकेंद्र के कर्मियों ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा श्रम और कौशल का पर्व है. जिसमें मशीनों और औजारों की पूजा की जाती है. इस अवसर पर तकनीकी कर्मचारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. आयोजन की जानकारी देते हुए रिंकेश कुमार ने बताया कि पूजा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए सभी श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को सादर आमंत्रित किया गया है.




