SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

जतरा मेले में चाउमीन खाने से कई बच्चे बीमार

लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के टेमकी गांव में जितिया जतरा के दूसरे दिन लगे बासी जतरा मेले में बुधवार की देर शाम चाउमीन खाने से कई  बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। बच्‍चों की  संख्‍या तकरीबन 35 बतायी जा रही है. बच्‍चों की स्थिति गंभीर होती देख  पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश उरांव और जिप  सदस्य विनोद उरांव की तत्परता से सभी बच्चों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. गुरुवार की सुबह चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर जय प्रकाश जायसवाल ने बताया कि सभी बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए थे. समय रहते इलाज मिलने से उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है. बताया गया कि बीमार बच्चों की उम्र तीन वर्ष से 15 वर्ष के बीच है.

जिप सदस्‍य विनोद उरांव ने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए. इतने बच्‍चों का जीवन खतरे में आ गया था. कई बच्‍चों को कै और दस्‍त की शिकायत हो गयी थी, अगर समय पर इलाज नहीं मिलता तो कुछ भी हो सकता है. उन्‍होने ग्रामीणों से भी बाहर खुले में बेचने वाले खाद्य पदार्थों को नहीं खाने की अपील की. कहा कि खास कर गांव में बासी खाद्य पदार्थ भी बेचा जाता है, इससे फूड प्‍वाइजनिंग होती है.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button