SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बरवाडीहराज्‍यलातेहार

जिला प्रशासन ने बरवाडीह के विभिन्न चौक में लगाया कैमरा

बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड में क्षेत्र की गतिविधियों को निगरानी को लेकर जिला प्रशासन ने कुटमू चौक में आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) कैमरा लगाया है. इस संबंध में अभिकर्ता रोहित कुमार ने कहा कि आईपी कैमरे की सबसे बड़ी खूबी यह है कि, यह डिजिटल फुटेज रिकॉर्ड कर इंटरनेट के जरिए गतिविधियों को सही जानकारी उपलब्ध कराती है. उन्हों ने कहा कि कैमरा के लगने से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक अनुशासन और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित कराने में काफी मदद मिलेगी. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने जिले के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर आईपी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया है. वही बरवाडीह के बुद्धिजीवी लोगो ने जिला प्रशासन को बधाई दी है कहा कि जिले के चौक चौराहे पर कैमरा लग जाने से अपराध नियंत्र होगा. इसके साथ अपराधी कैमरे मे कैद हो जाएगे और उनकी पहचान हो सकेगी.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button