

बालूमाथ (लातेहार)। थाना क्षेत्र के झाबर पंचायत के सुईयाटोली के पास शनिवार को एक पत्थर लदा हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जाता है कि हाईवा बालू की ओर से पकरी होते हुए झाबर की जा रहा था. इसी दौरान सुईयाटोली पुलिया के समीप पहुंचते ही वाहन अचानक पलट गया. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. हाईवा में लगभग 20 टन पत्थर लदा हुआ था. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब इस इलाके में कोई क्रेशर या माइंस नहीं है, तो यह हाईवा झाबर की ओर पत्थर लेकर क्यों आ रहा था. यह जांच का विषय है. गौरतलब है कि पलटे हुए हाईवा पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ है. जिससे हाइवा में अवैध पत्थर होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.




