


ग्रामीणों की बात पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने सड़क और नाली निर्माण को लेकर उपायुक्त को पत्राचार कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा और विकास उनकी प्राथमिकता है और किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे 24 घंटे उपलब्ध हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि नवरात्र के पवित्र महीने में क्षेत्र की जनता को कई विकास योजनाओं की सौगात दी जाएगी.
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित अधिकारी और इंजीनियर नियमित रूप से निगरानी करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. जनता दरबार के दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), अवधेश मेहरा, हसरत अंसारी, रिजवी अंसारी, पप्पू, सुरेंद्र साव समेत अन्य लोग मौजूद थे.